डीजल चोरी करते पकड़ाए तो कार छोड़कर भागे बदमाश
On Date : 14 January, 2018, 1:03 PMभोपाल। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी बोरबेल मशीन के टैंक से चार बदमाशों ने डीजल चोरी कर लिया। मशीन मालिक ने घेराबंदी की तो बदमाश कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। कार इंदौर की है। पवन मीना ग्राम परवलिया निवासी है। उनकी एक बोरवेल मशीन झिरनिया स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। कुछ कर्मचारी मशीन के अंदर सो रहे थे। देर रात स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी-09-सीजी-4390) सवार चार बदमाश आए और बोरवेल मशीन का डीजल टैंक खोलकर उससे डीजल चोरी करने लगे। बदमाश कार में 40-40 लीटर की केन कार के अंदर रखे थे। सूचना पर मशीन संचालक वहां पहुंचे तो बदमाश भागने लगे। भागने के चक्कर में आरोपियों की कार सड़क किनारे छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय