7 साल में अंबानी ने नहीं खोली यूनिवर्सिटी सरकार ने वापस ली जमीन
On Date : 07 April, 2018, 1:09 PM
प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
मध्यप्रदेश में अंबानी यूनिवर्सिटी खोलने के लिए अचारपुरा में राज्य सरकार ने उद्योगपति अनिल अंबानी को 44 हेक्टेयर जमीन आवंटित की थी। सात साल में अंबानी यहां यूनिवर्सिटी नहीं खोल पाए है। अब सरकार ने यह जमीन वापस लेकर उद्योग विभाग को सौंप दी है। उद्योग विभाग अब नए उद्योगों को जमीन आवंटन की तैयारी में जुट गया है। गौरतलब है कि उद्योगपति अनिल अंबानी ने प्रदेश में यूनिवर्सिटी खोलने के लिए जमीन मांगी थी। सात साल पहले राजस्व विभाग ने अचारपुरा में 44 हेक्टेयर जमीन रियायती दामों पर अनिल अंबानी को दी थी। लेकिन लंबे समय तक यह यूनिवर्सिटी शुरू नहीं हो पाई। अंबानी समूह ने इस जमीन का निर्धारित समय पर उपयोग नहीं किया इसके चलते राज्य सरकार ने उनके द्वारा इस जमीन के लिए जमा की गई प्रीमियम की करोड़ों रुपए की राशि राजसात कर ली है और यह जमीन वापस ले ली है। राजस्व विभाग ने अंबानी से यह जमीन वापस लेकर उद्योग विभाग को आवंटित कर दी है। अब उद्योग विभाग इसे दूसरे निवेशकों को आवंटित करने की कार्यवाही करेगा।
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय