वायु प्रदूषण: दिल्ली में जहरीली हवा बरकरार, 10 ट्रेनें रद्द
On Date : 14 November, 2017, 7:14 PM
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह भी जहरीली हवा का कहर जारी रहा जिससे कई इलाकों में दृश्यता घट गई और 10 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 73 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, 34 का समय बदला गया और 10 को रद्द कर दिया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर है.”सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत दर्ज किया गया.
अधिकारी ने बताया, “कल हल्की बारिश हो सकती है, जिससे कोहरा गहरा सकता है लेकिन धुंध की जहरीली चाद र छंट सकती है. ”दिल्ली में करीब एक हफ्ते से जहरीली हवा का असर बना हुआ है जिससे अधिकारियों को निर्माण गतिविधियों और ईंट भट्ठों को प्रतिबंधित करने जैसे आपात कदम उठाने पड़े हैं.
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय