INDvsSA : अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी
On Date : 13 January, 2018, 2:22 PM
नई दिल्ली : केपटाउन के बाद सेंचुरियन में भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता औ पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं. शिखर धवन की जगह केएल राहुल को जगह दी गई है. ऋद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को जगह दी गई है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाला बदलाव भुवनेश्वर कुमार के रूप में देखने को मिला है. भुवी की जगह ईशांत शर्मा को जगह दी गई है. अजिंक्य रहाणे को फिर से टीम में जगह नहीं मिल पाई है.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से पारी की शुरुआत एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने की है. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने की.
कहा जा रहा है कि सेंचुरियन की परिस्थितियां स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल नहीं हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को जगह दी गई है. हालांकि पहले मैच में भुवी ने छह विकेट लिये और अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया. विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और कर्नाटक के केएल राहुल का अंतिम एकादश में जगह मिली है. पटेल को साहा की तुलना में बेहतर बल्लेबाज माना जाता है. साहा के चोटिल होने पर पार्थिव को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 195 रन बनाये थे.
टीम प्रबंधन के फैसले से अवगत बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन का मानना है कि उसे बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत है. अब तक 23 टेस्ट मैचों में 878 रन बनाने के अलावा उनका (पार्थिव) प्रथम श्रेणी रिकार्ड बेजोड़ है. उन्होंने 10,000 से अधिक रन और 26 शतक लगाये हैं. टीम प्रबंधन इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता.’ पार्थिव को साहा की तुलना में बैकफुट का बेहतर खिलाड़ी माना जाता है.
जहां तक धवन का सवाल है तो टीम प्रबंधन का मानना है कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज मुंबई, दिल्ली या कोलंबो में बेहतर विकल्प हो सकता है लेकिन ब्रिस्बेन, हैडिंग्ले या केपटाउन में नहीं. दूसरी तरफ से राहुल ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 44.62 की औसत से 1428 रन बनाये हैं जिसमें चार शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं.
भारत : विराट कोहली ( कप्तान) , मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, केशव महाराज, मोर्ने मोर्कल, वेर्नोन फिलैंडर, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडि.
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय