मुझे खामोश करना है तो गोली मार दो: हार्दिक पटेल
On Date : 29 December, 2017, 8:49 PM
अहमदाबाद: पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने आज कहा कि आने वाले समय में उनके खिलाफ आयकर कानून समेत कई कानूनों के तहत मामले दर्ज किये जा सकते हैं पर उनकी आवाज को केवल उनकी हत्या कर ही खामोश किया जा सकता है।
मरने के बाद भी विचारधारा बोलती रहेगी
हार्दिक कल गुजरात के बोटाद में पास के चिंतन शिविर में भाग लेंगे जिसमें पाटीदार बहुल इलाकों में भाजपा की जीत समेत गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम पर विस्तार से चर्चा होगी। इस बैठक से एक दिन पहले अपने एक करीबी साथी दिनेश बांभणिया की ओर से उनके खिलाफ लगाये गये आंदोलन के कोष में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद हार्दिक ने कहा कि पहले भी उन्हें बदनाम करने के कई प्रयास हुए हैं। जब वह जेल में थे तो भी उन्हें मानसिक रूप से तोडऩे का प्रयास किया गया था पर उन्हें खामोश करने का एक ही तरीका हो सकता है कि उन्हें नजदीक से गोली मार दी जाये। हालांकि उसके बाद भी वह तो खामोश हो जायेंगे पर उनकी विचारधारा बोलती रहेगी।
हार्दिक ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने जब पहली बार उनहें पकड़ा था तो भी उन पर करोड़ो की संपत्ति बनाने के आरोप लगे थे। उन्हे सेक्स सीडी जारी कर भी बदनाम करने का प्रयास किया गया। पर वह यह सब इसलिए सह रहे हैं क्योंकि वह गलत नहीं हैं। उनका जन्म गुलामी सहन करने के लिए नहीं हुआ है। वह 14 साल तक जेल में रहने को भी तैयार हैं।
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय