साउथ कोरिया: Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स के कारखाने में गैस रिसाव, 1 मजदूर की मौत

सोल: सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने मंगलवार को कहा कि उसके एक चिप कारखाने में कार्बन डाई आक्साइड गैस के रिसाव के चलते एक मजदूर की दम घुटने से मृत्यु हो गई जबकि दो अचेत हो गए हैं। यह कारखाना राजधानी सोल के करीब है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि तीनों श्रमिक सुवोन में उसकी सेमीकंडक्टर इकाई के तलघर में अचेत अवस्था में पाए गए। इनमें से 24 वर्ष के एक श्रमिक को अस्तपाल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो अचेत बने हुए है। इनमें एक एक 26 वर्ष और दूसरा 54 वर्ष का व्यक्ति है। ये श्रमिक सैमसंग को अपूर्ति करने वाली एक कंपनी में काम करते थे और वहां गैस प्रणाली के निरीक्षण के लिए गए थे।
पाठको की राय